खाद्य विभाग ने शहर में लड्डू निर्माण कर रहे फर्मों पर की कार्यवाही

0
113

खरगोन
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट में मुक्ति अभियान के तहत शहर के प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्रियों एवं फर्माें का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संचालकों द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू का विनिर्माण कर संग्रहण व विक्रय किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लड्डू निर्माण स्थल पर साफ-सफाई न होने एवं परिसर में संचालित लड्डू विनिर्माण अस्वच्छकर स्थिति में बनते पाये जाने पर फिश मार्केट टवड़ी चौक से ओमप्रकाश पिता सखाराम ओम लड्डू वाले के यहां से 150 किग्रा लड्डू करीब 7500 रूपये मूल्य का जब्त किया है। इसके अलावा अंतिम पिता हुकूमचन्द्र जैन लड्डू वाला भण्डार राधा वल्लभ मार्केट, बिरला मार्केट फर्म से 20 किगा्र लड्डू 1000 रूपये मूल्य का जब्त किए हैं। इन दोनों फर्माें से लड्डू एवं रवे के नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। इन दोनों फर्मों के विरूद्ध भादवि 1860 की धाराओं के तहत थाना कोतवाली में 29 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here