सुख सौभाग्य समृद्धि लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

0
156

मंडला
मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास नगर परिषद  के अंतर्गत खेरमाई नगर मैं स्थापित साईं मंदिर मैं आज महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए तथा सुख सौभाग्य समृद्धि की कामना हेतु करवा चौथ का व्रत रखा गया यह व्रत दीपावली के 11 दिन पूर्व कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

ऐसी मान्यता है कि महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रखकर भगवान शंकर मां पार्वती गणेश जी कार्तिकेय की पूजा अर्चना की जाकर चंद्रदेव को जल से अर्घ्य देकर अपने पति की पूजा की जाती है एवं करवा माता से अपने पति के लिए सौभाग्य लंबी उम्र की प्रार्थना की जाती है।

पति द्वारा जल पिलाकर पत्नी का व्रत खोला जाता है अनेक पौराणिक मान्यताओं के आधार पर भी करवा चौथ व्रत का प्रचलन चला आ रहा है।जिसमें रानी वीरवती की कहानी अत्यंत लोकप्रिय है यह व्रत पति  पत्नी के मधुर संबंध अटल विश्वास पर आधारित है महिलाओं द्वारा सूर्य उदय के पहले व्रत रखकर चंद्रमा के दर्शन होने तक चंद्रदेव को अर्घ देकर विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इस व्रत का  अपने दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए पालन किया जाता है

ऐसी मान्यता है, कि मिट्टी के बर्तन से चंद्रमा कोअर्घ  देने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं एवं मन वांछित इच्छा पूरी करते हैं महिलाओं में इस  व्रत के लिए  बड़ा ही उत्साह देखा जाता है एवं उसके लिए पूर्व से ही तैयारी की जाती है। सोलह सिंगार करके महिलाओं द्वारा करवा माता की पूजा अर्चना की जाती है एवं अंत में छलनी से चंद्रमा  के दर्शन के उपरांत अपने पति के  दर्शन करके आशीर्वाद पाकर अपने व्रत का पारायण करती हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here