‘सरकार कोई Zomato सर्विस नहीं चला रही’, UP के IAS ऑफिसर ने बाढ़ पीड़ितों से कही ये बात, भड़के लोग

0
108

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सैमुअल पॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के आईएएस ऑफिसर सैमुअल पॉल बाढ़ पीड़ितों को दिए जा रहे मदद का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान डीएम सैमुअल पॉल ने कहा कि ''सरकार कोई आप लोगों के लिए जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है, जो खाने का सामाना आपके घर पर भिजवा देगी।'' डीएम सैमुअल पॉल का ये वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर साझा की है। वीडियो में 60 हजार से ज्यादा व्यूज है और वायरल हो गया है।

 ''सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही, जो आपके घर पर…' वायरल वीडियो में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सैमुअल पॉल को कहते सुना जा सकता है, ''हमने आपके यहां रहने की व्यवस्था की है। हम आपको क्लोरीन की गोलियां देंगे। अगर कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो एक डॉक्टर आपकी मदद करेगा। लेकिन आप अपने घर के अंदर ही रहेंगे तो हम आपको भोजन उपलब्ध नहीं करा सकते हैं। सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है।''

बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर की जानकारी दे रहे थे अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 13 अक्टूबर को टांडा तहसील के अवसानपुर और महरीपुर में बाढ़ से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए डीएम सैमुअल पॉल वहां पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद उन्हें सूचित किया गया कि कई लोग राहत सामाग्री लेने के लिए घरों से नहीं निकले। इसी पर जिला अधिकारी ने ''जोमैटो सर्विस'' वाली बात कही। हालांकि यहां अधिकारी ने कहा कि कि शिविर में पानी, चिकित्सा शिविर आदि सहित सभी बुनियादी सुविधाएं हैं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here