कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

0
152

जबलपुर
हाई कोर्ट ने राजधानी भोपाल के कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल हमीदिया में आग से बच्चों की मौत के मामले में जवाब-तलब कर लिया है। इसके तहत राज्य सरकार से पूछा गया है कि हादसे के लिए जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की है।

मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव और डायरेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डा. पीजी नाजपांडे की ओर से दायर आवेदन में कहा गया है कि यह मामला संवेदनशील और सार्वजनिक हित का है, इसलिए दोषियों के खिलाफ एफआइआर की कार्रवाई होनी चाहिए।

जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2014 में सतना के सरकारी अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगी थी। आग से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस संबंध में उन्होंने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जांच करने के लिए कहा था। इस पर तथ्य सामने आया कि आग जैसी घटनाएं रोकने के लिए अस्पताल में कोई व्यवस्थाएं नहीं है। यह मामला अभी भी हाई कोर्ट में लंबित है। इसी बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने से बच्चों की मौत हो गई है। जनहित याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रभात यादव, जयलक्ष्मी अय्यर और रत्नेश यादव ने पक्ष रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here