इंदौर का रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर निलंबित

0
66

इंदौर
इंदौर में खाद्य विभाग के दो कर्मचारियों का एक व्यापारी से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में वीडियो के स्क्रीन शॉट के साथ CM शिवराज सिंह चौहान को शिकायत की गई थी। जिसके बाद दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपियों में एक फूड इंस्पेक्टर है, जिसकी पूर्व में भी एक मंत्री ने शिकायत की थी। आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने एक बार सवर्णों के खिलाफ विवादित भी दिया था।

विभाग के ऑफिस के बाहर ली घूस

जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों के नाम फूड इंस्पेक्टर राजू सोलंकी और नमूना सहायक सुधाकर बनसिंघे है। दोनों ने इंदौर के एक मसाला व्यापारी से डेंटल कॉलेज के सामने स्थित खाद्य विभाग के ऑफिस के बाहर 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। वीडियो वायरल होने के बाद ADM अभय बेड़ेकर ने निलंबन की कार्रवाई की हैं।

रिश्वत लेने का वीडियो पहले मंदसौर में सामने आया था। इसके बाद शुक्रवार रात को इंदौर के कुछ वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ। सूत्रों का कहना है कि यह एक हफ्ते पहले का मामला है। इस बीच संबंधित पक्ष ने इस स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत की और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले एक मंत्री ने राजू सोलंकी की शिकायत की थी। जिस पर उसका तबादला राजगढ़ किया गया था। लेकिन वह जोड़तोड़ कर इंदौर आ गया। उसके नीमच और मंदसौर में पदस्थ रहने के दौरान भी शिकायतें मिलती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here