शेयर बायबैक से पहले Infosys के मैनेजमेंट में उथल-पुथल, अध्यक्ष का इस्तीफा

0
107

नई दिल्ली
 
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के मैनेजमेंट में एक बड़ा इस्तीफा हुआ है। Infosys के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि यह इस्तीफा 11 अक्टूबर से प्रभावी है। यह इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब गुरुवार को Infosys के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं। वहीं, कंपनी शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर भी मंथन करने वाली है।

रवि कुमार ने लगभग 20 वर्षों तक इंफोसिस के साथ काम किया है। उन्होंने कार्यकारी परिषद के हिस्से के रूप में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। इसके साथ ही 2016 में अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले बीमा और भुगतान व्यवसाय का नेतृत्व किया। इंफोसिस के शेयर का हाल: बीएसई पर इंफोसिस के शेयर 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 1,465 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले साल, इंफोसिस बोर्ड ने 9,200 करोड़ रुपये तक की बायबैक योजना को मंजूरी दी थी, जो 25 जून, 2021 को शुरू हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here