आगामी 7 दिवस में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश, कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

0
99

उज्जैन
कलेक्टर आशीष सिंह ने आगामी सात दिवस में सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के फर्स्ट डोज का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी 18+ जनसंख्या का 92 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करें। वर्तमान में जिले में 91 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। फर्स्ट डोज का लक्ष्य पूरा करने के बाद आगामी दो-तीन माह में सेकंड डोज का लक्ष्य भी पूरा करना है। कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे सभी एसडीएम को प्रतिदिन सेकंड डोज के पात्र हुए व्यक्तियों की सूची मोबाइल फोन नम्बर सहित उपलब्ध करवायें।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को कहा है कि वे रेण्डमली बाजार में टीम भेजकर फल एवं सब्जी के ठेले वाले, दुकानों में कार्य कर रहे व्यक्तियों में अनवेक्सीनेटेड व्यक्तियों की तलाश करें और उन्हें टीका लगवायें। इसी तरह महाकाल मन्दिर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अभियान चलाकर टीकाकरण करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। कलेक्टर ने तराना में 82 प्रतिशत टीकाकरण होने पर एसडीएम को निर्देश दिये कि आगामी एक सप्ताह में प्रयास करके लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण किया जाये।

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये हैं कि आगामी एक माह में अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र की 101 ग्राम पंचायतों में पीएचई द्वारा लगाये गये 18 हजार स्टेण्डपोस्ट पर सोख्ता गड्ढा बनाये जायें। बैठक में कलेक्टर ने झंडा दिवस का कलेक्शन भी आगामी दो सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here