IPL 2021: ऑरेंज कैप अब राहुल के पास पहुंची, पर्पल कैप पर हर्षल ने जमाया कब्जा

0
162

दुबई
आईपीएल 2021 में एक अक्तूबर को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला पंजाब के कप्तान केएल राहुल के लिेए व्यक्तिगत उपलब्धि वाला रहा। दुबई में खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब ने केकेआर को तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इस दौरान पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने सिर्फ अपनी टीम को मैच ही नहीं जिताया बल्कि ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया। इससे पहले यह कैप दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन के पास थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 67 रनों की कप्तानी पारी खेलने वाले केएल राहुल अब आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑरेंज कैप उसी को दी जाती है जिसके नाम सत्र में सबसे ज्यादा रन होते हैं। केएल राहुल 2021 सत्र में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनकी सभी पारी में दो बार नाबाद रहते हुए 489 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल 2021 में उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन नॉट आउट है।

मौजूदा समय में भले ही केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप हो लेकिन सबसे ज्यादा खतरा उनको शिखर धवन से है। पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच खेल चुकी है और अभी दो मुकाबले खेलना बाकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को अभी तीन मैच खेलना है इसके अलावा वह प्ले ऑफ में भी पहुंच चुकी है। इस तरह शिखर धवन को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा। धवन 454 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा संजू सैमसन 452, फॉफ डुप्लेसी 435 और ऋतुराज गायकवाड़ 407 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का कब्जा पर्पल कैप पर बरकरार है। उन्होंने आईपीएल 2021 में 11 मैच खेले हैं जिनमें सबसे ज्यादा 26 विकेट झटकने में सफल रहे। जिस तरह हर्षल मैच दर मैच बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं उससे लगता है कि उनके विकेटों की संख्या में इजाफा होगा। कुल मिलाकर उनके अलावा दूसरा कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here