जय श्री राम , ब्रजेश जैन का है अनोखा काम

0
58

( अमिताभ पाण्डेय  )
भोपाल ।  ( अपनी खबर )

अयोध्या में बन रहे अद्भुत राम मंदिर के लिए देश विदेश के लोगों ने अपनी अपनी क्षमता और सुविधा के अनुसार दान किया है। यह सिलसिला अभी चल रहा है। इसमें हर धर्म जाति संप्रदाय के लोगों ने सेवा भावना का परिचय दिया है। धार्मिक आस्वाथान लोगों ने देश विदेश से लाखों रुपए इस भव्य मंदिर के लिए दान  किए हैं । इंदौर के युवा उद्योगपति ब्रजेश जैन भी  भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था और विश्वास रखते हैं ।

वह भगवान श्री राम के निर्माणाधीन मंदिर में खास तरह के रुपए दान देना चाहते हैं।
श्री जैन जो रुपए दान देना चाहते हैं वह एक अलग तरह की विशेषता वाले हैं ।
इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग फेस 2  में रहने वाले युवा उद्योगपति ब्रजेश जैन पिछले 11 वर्षों से 10 , 20,  50 , 100 , 500 रुपए के नोट एकत्र कर रहे हैं । इन नोटों  के नंबर में 108 और 1008 के अंक  हैं। उनके पास ऐसे विशेष नंबर वाले अब तक एक हजार से अधिक नोट एकत्र हो  चुके हैं , जिनके अंकों में 108 या 1008 लिखा है। उल्लेखनीय है कि  धार्मिक दृष्टि से 108 और 1008 वाले नोट का  विशेष महत्व होता है ।

इसी बात को ध्यान में रखकर श्री जैन ने यह नोट एकत्र किए हैं भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को अलग तरीके से प्रकट करने का यह ब्रजेश जैन का अपना विशेष अंदाज है । इसके कारण वे अपने शुभचिंतकों में ब्रजेश जैन 1008 के नाम से मशहूर हो गए हैं । उनके पास माता वैष्णो देवी सहित देश के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों से प्राप्त विशेष सिक्के  भी हैं ।

श्री जैन का कहना है कि 108 और 1008 अंकों वाले सभी नोट एकत्र करके अयोध्या के राम मंदिर में तब भेजे जाएंगे जब वहां। भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा । वह चाहते हैं कि उनके द्वारा राम मंदिर में भेंट किए गए नोट वहां बन रहे  संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएं।

 इस बारे में वे अयोध्या के राम मंदिर प्रबंधन से आग्रह भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि 108 और 1008 के अंक वाले नोट एकत्र करने के शौक ने  श्री जैन की विशिष्ट पहचान देश प्रदेश में कायम कर दी है । अब उनका नाम इस अनोखे काम के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी आने की संभावना है।

इसी प्रकार भोपाल में भी सुधीर जैन पांड्या नाम के एक पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवी रहते हैं जो कि विशेष अंकों के नोट एकत्र करने के लिए पहचाने जाते हैं। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

 सुधीर जैन पांड्या  अपने मित्रों, शुभ चिंतकों , राजनेताओं , पत्रकारों , फिल्म कलाकारों , कामेडियन ,  सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को उनके जन्मदिन का ऐसा  नोट भेट करते हैं जिस पर जन्म दिन की तिथि वाले अंक होते हैं। वह अनेक विशिष्ट नेताओं को भी इस प्रकार के नोट भेंट  चुके हैं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर भी 5/3/ 2022 के अंक वाला नोट भेंट  किया । श्री पांड्या को जन्म तिथि वाले अंक के नोट भेंट करने वाले  वाले समाज सेवी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here