प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त, सैकड़ों छात्र भटक रहे प्रवेश के लिए 17 जून से चली प्रवेश प्रक्रिया

0
54

 अमरपाटन
 मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अमरपाटन स्थित संचालित सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं तथा 11वीं के प्रवेश के लिए सैकड़ों छात्र भटक रहे हैं क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज विद्यालय में 17 जून से प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई गई थी। जो कि 30 जून को समाप्त कर दी गई। लगभग 13 दिन चले इस प्रवेश प्रक्रिया में बहुत से छात्र प्रवेश नहीं ले सके ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव होने के कारण ग्रामीण अंचल के छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए।

जबकि शासन की मंशा के अनुसार प्राइवेट विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के लिए सीएम राइज विद्यालय का गठन किया गया है। लेकिन गाइड लाइन के अनुसार प्रवेश की तिथि समाप्त हो जाने के कारण छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावकों ने उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि प्रवेश की तिथि बढ़ाई जाए ताकि हम गरीब परिवार के लोग भी मध्य प्रदेश शासन के महत्वकांक्षी योजना में से एक सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में अपने बच्चों का पठन-पाठन कार्य करा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here