मरकाम आज से रहेंगे पांच जिलों के प्रवास पर

0
147

रायपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 22 सितंबर को सुबह 10 बजे रायपुर से पथरिया जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे पथरिया पहुंच कर स्व. व्यास महाराज की स्मृति में आयोजित भगवत कथा का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे तखतपुर, बिलासपुर पहुंचकर स्व. अशरफ बनक के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रतनपुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. गोन्दिल प्रसाद अनुरागी के शोकाकुल परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम कुदरी जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा और शाम 5 बजे ग्राम लैंगा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान द्वारा बूथ कमेटी गठन प्रक्रिया में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे मनेन्द्रगढ़ विश्राम गृह पहुंचेगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 23 सितंबर गुरूवार को सुबह मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बैकुंठपुर पहुंचकर राजीव भवन में कार्यकतार्ओं एवं बूथ प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here