मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिला अस्पताल सतना का किया निरीक्षण

0
66

सतना

कोविड की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने जिला चिकित्सालय सतना में दवाओं, उपकरणों, संसाधन, ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सतना प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुँचकर आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग को व्यवस्थित रूप से नई पार्किंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी भ्रमण के दौरान ड्यूटी डॉक्टरों के चेंबर में जाकर डॉक्टरों से चर्चा की और मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने पीएम केयर से जिला चिकित्सालय में स्थापित एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को चालू करा कर ऑक्सीजन की प्यूरिटी और प्रेशर भी चेक किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने ट्रामा यूनिट की दूसरी मंजिल पर बने कोविड आईसीयू वार्ड में जाकर पाइप लाइन से सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन की मरीज के बेड इंड पर ऑक्सीजन की शुद्धता और प्रेशर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने ट्रामा यूनिट की ऊपरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड, एचडीयू वार्ड और कोविड वार्ड का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध उपकरणों, बेड, संसाधनों का जायजा लिया।

जिला चिकित्सालय के प्रशिक्षण सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा कर उन्हें जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने की गई तैयारियों एवं आवश्यक उपचार प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिला अस्पताल में पीएम केयर के दो ऑक्सीजन प्लांट के अलावा एक 6 केएल क्षमता का ऑक्सीजन टेंक भी स्वीकृत किया गया है, जिसके माध्यम से ऑक्सीजन की गैस सिलेंडर में रिफलिंग भी की जा सकेगी। स्थल चयन के बाद निर्धारित कार्यकारी एजेंसी (ओएनजीसी) 15 दिवस के भीतर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन टैंक की स्थापना कर देगी।

कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े, अपर कलेक्टर राजेश शाही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here