नवरात्र शुरू, जानें कब- कब आपके राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरुरी काम

0
134

नई दिल्ली
आज से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. नवरात्र की शुरुआत के साथ- साथ बैंक में इस महीने की होने वाली छुट्टियों की जानकारी भी आपको होनी चाहिए ताकि आप बैंक बंद होने के आधार पर बैंक के काम पहले छुट्टियां निपटा सकें. देशभर में 17 दिन बैंक बंद हैं.

17 दिन की छुट्टियों में 13 दिनों की छुट्टियां आरबीआई की तरफ से दी गयी है.बाकि की बची छुट्टियां राज्य के त्योहार के आधार पर हैं.

  • 7 अक्टूबर : इस दिन महाराजा अग्रसेन जयंती की छुट्टी रहती है. इस दिन मुख्य रूप से हरियाणा में बैंक बंद रहते हैं . इसके अलावा Mera Chaoren Houba त्योहार की वजह से मणिपुर में बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 9 : इस दिन दूसरा शनिवार है. इस वजह से देश भर के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 10 – रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 12 – दुर्गा पूजा की महासप्तमी की वजह से अगरत्तला और कोलकाता में बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 13 – दुर्गा पूजा की महाअष्टमी है. इस वजह से अगरत्तला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, पटना और रांची में बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 14 – महानवमी को अगरत्तला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 15 – दशहरा की वजह से देशभर के बैंक बंद हैं. इम्फाल और शिमला के बैंकों में कामकाज चलता रहेगा.
  • अक्टूबर 16 – दुर्गा पूजा की वजह से गैंगटोक में बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 17 – रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 18 – काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 19 – मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन है. ईद-ए-मिलाद या मिलाद-ए-शरीफ के मौके पर बैंक बंद है. आज के दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 20 – महर्षि वाल्मिकी जयंती की वजह से अगरत्तला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 22 – ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण जम्मू और श्रीनगर में आज बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 23 – चौथे शनिवार की वजह से आज बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 24 – रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 26 – जम्मू-श्रीनगर में आज बैंक बंद हैं.
  • अक्टूबर 31 – रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here