पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, सभी राज्यों में ईंधन के दाम स्थिर

0
152

 नई दिल्ली
  कच्चे तेल के भाव एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गए हैं। सोमवार को कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से करीब 2 डॉलर ही पीछे है।। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel New Rate) जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक 10अक्टूबर 2022 को देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में। बता दें ब्रेंट क्रूड 97.79 और डब्ल्यूटीआई 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 142वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं।

पेट्रोल-डीजल के आज के भाव
आज सोमवार यानी 10 अक्टूबर को गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल  96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।  पोर्ट ब्लेयर में  84.1 रुपये में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 79.74 रुपये लीटर। आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गाजियाबाद  में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68  रुपये लीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here