अब यूपीआई पेमेंट के जरिए विदेश में पैसा भेजने और पाने की सुविधा

0
161

नई दिल्ली।

डिजिटल लेन-देन करने वाले लोगों को जल्द ही यूपीआई पेमेंट के जरिए विदेश में पैसा भेजने और पाने की सुविधा मिलेगी। अभी फिलहाल इंडसइंड बैंक ने यह सुविधा शुरू की है। इसके जरिए विदेशों में काम कर रहे भारतीय नागरिक अपने परिजनों को यूपीआई के जरिए पैसे भेज सकते हैं।

इस सेवा की शुरुआत करने वाला इंडसइंड पहला बैंक बन गया है। इसके तहत बैंक अपने मनी ट्रांसफर ऑपरेटर्स सहयोगियों को यूपीआई आईडी के जरिए विदेशों से पैसे मंगाने की सुविधा देगा।  इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ करार किया गया है।

पैसा पाने में होगी आसानी

यूपीआई आईडी आपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से लिंक होता है। यूपीआई आईडी से पैसा भेजने के लिए बार-बार खाता नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं होती। भेजने वाले व्यक्ति को केवल अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होता है। विदेश में पैसा भेजने और मांगने के लिए भी यह प्रक्रिया लागू होगी। पैसा सीधे बैंक खाते में आ जाएगा।

चौबीसों घंटे मिलेगी सेवा

बैंक के मुताबिक इस सुविधा का लाभ ग्राहक 24 घंटे उठा सकते हैं। जल्द ही अन्य देशों के साथ भी करार कर यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
 
इन लोगों को फायदा

इस सेवा का फायदा विशेषकर उन लोगों को होगा, जो विदेश में नौकरी कर रहे हैं और भारत में परिजनों को पैसा भेजना चाहते हैं। इससे पैसा भेजना सुरक्षित और तेज होगा। साथ ही किसी भी कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here