पंचायत चुनाव का आगाज: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में पहले ही चरण में मतदान

0
47

भोपाल
बहुप्रतिक्षित पंचायत चुनाव की आज घोषणा हो गई। 30 मई से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीन चरणों में होने वाले चुनाव में मतदान की शुरुआत 25 जून से होगी। जिला पंचायतों का परिणाम 15 जुलाई और अन्य पंचायतों का रिजल्ट 14 जुलाई को सामने आएगा। इधर, मुख्यमंत्री ने आज शाजापुर जिले की समीक्षा में एसपी पर जमकर नाराजगी दिखाई। शाजापुर एसपी का तबादला कर दिया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।  प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 115 , दूसरे चरण में 106 और तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। 30 मई से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  जिला पंचायत का परिणाम 15 जुलाई को आएगा। जनपद और ग्राम पंचायतों का रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। दस मई की मतदाता सूची अनुसार कुल 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 502 मतदाता इसमें हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें से दो करोड़ 3 लाख 14 हजार 793 पुरुष और 1 करोड 90 लाख 62 हजार 749 महिला मतदाता हैं। चुनाव करवाने में 4 लाख 25 हजार लोग व्यवस्था में लगेंगे। आयुक्त ने बताया कि 91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर में पूरा होगा, उसके बाद इनमें चुनाव होंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम
चुनाव के लिए नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जून रहेगी। आवेदनों की जांच 7 जून को होगी और 10 जून तक नाम वापसी हो सकेगी। इसी दिन चुनाव चिंह का आवंटन किया जाएगा। हर चरण में चुनाव के तत्काल बाद काउंटिंग हो जाएगी, लेकिन परिणाम बाद में एक साथ जारी किए जाएंगे।

पहला चरण
भोपाल जिल के फंदा, बैरसिया। राजगढ़ जिले के ब्यावरा, राजगढ़। रायसेन जिले के सिलवानी, बाडी। विदिशा जिले के बासौदा , विदिशा। सीहोर जिले के सीहोर। इंदौर जिले के इंदौर, महू, सांवेर और देपालपुर। खरगौन जिले के भगवानपुरा, झिरन्या, सेगांव। खंडवा जिले के खंडवा, हरसूद और बलड़ी। ग्वालियर जिला मुरार, भितरवार, घाटीगांव और डबरा। जबलपुर जिले में सिहोरा, कुण्डम, पनागर और बरगी।

दूसरा चरण
राजगढ़ जिले की जीरापुर और खिलचीपुर। रायसेन जिले के उदयपुरा, गैरतगंज, बैगमगंज,।  सीहोर जिले के नसरुल्लागंज, इछावर।  विदिशा जिले के सिरोंज और नटेरन। खरगौन जिले के महेश्वर, बडवाह। खंडवा जिले के पुनासा और खालवा। जबलपुर मझौली, पाटन और शाहपुरा

तीसरा चरण
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़, सारंगपुर। रायसेन जिले के सांची और औबेदुल्लागंज। सीहोर जिले के आष्टा और बुदनी। विदिशा जिले के कुरवाई, ग्यारसुपर और लटेरी। खरगौन जिले के भीकनगांव, कसरावद, गोगांव, खरगोन। खंडवा जिले के पंधाना, छैगांवमाखन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here