पटना पाइरेट्स ने सचिन तंवर को 84 लाख में खरीदा

0
136

नई दिल्ली
किसी चीज का शौक और उसके प्रति लगाव हो जाए तो सफलता मिलना तय है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बड़बर गांव के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सचिन तंवर की कहानी भी कुछ ऐसी है। उनका शुमार देश के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों में किया जाता है। हालांकि, वह राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। बीते दिनों प्रो कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। पटना पाइरेट्स ने उन्हें 84 लाख रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया। वह इस फ्रेंचाइजी में शामिल सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वह देश के सबसे महंगे पांच कबड्डी खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनका कबड्डी प्लेयर बनना आसान नहीं रहा। इसके लिेए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

सचिन को शुरुआत से ही कबड्डी खेलने का बहुत शौक था। वह छिपकर हरियाणा तक कबड्डी खेलने चले जाते थे। इस दौरान उन्हें जब चोट लग जाती तो वह घर में किसी को नहीं बताते थे। इस खेल के प्रति उनका इतना लगाव था कि एक बार सचिन 10वीं में फेल हो गए लेकिन उनका जुनून कम नहीं हुआ। वही सचिन आज देश के सबसे पांच महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं।  

सचिन अपने मामा से प्रेरित हैं। दरअसल, उनके मामा भी कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं। बचपन में स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं के अलावा गांव में होने वाले मेलों में सचिन ने दांव-पेंच लगाकर विपक्षी टीमों को खूब छकाया। इस दरम्यान सचिन कई बार स्कूल छोड़कर कबड्डी खेलने गए। इसके लिे वह हरियाणा तक छिपकर कबड्डी खेलने गए थे। उन्होंने अपने इस जुनून में कभी कमी नहीं आने दी। यह वजह है आज वह कबड्डी के स्टार खिलाड़ी हैं।

सचिन का बड़ा भाई भी कबड्डी खिलाड़ी है वह भी राजस्थान पुलिस में हैं। सचिन जब दो वर्ष के थे तभी से वह अपने भाई के पास रह रहे थे। बड़े भाई ने उनको 15 साल तक अपने पास रखा। इसके बाद वह जयपुर चले गए। सीजन छह की नीलामी में गुजरात ने उन्हें 56 लाख रुपये में खरीदा। इसके बाद सातवें सत्र में भी गुजरात फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे लेकिन इस बार उनकी टीम ने उन्हें 78 लाख रुपये में खरीदा था। जबकि, सीजन 8 में सचिन पटना पाइरेट्स के लिए खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here