पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित

0
76

भोपाल

  मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police constable recruitment exam) के फिजिकल टेस्ट यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा (MP Police Constable Physical Efficiency Test) की नई तारीख पुलिस मुख्यालय ने घोषित कर दी।  अब ये परीक्षा 3 जून 2033 से 25 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी।  आपको मालूम होगा कि प्रदेश में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी के कारण 12 मई 2022 तक ये आयोजित की गई फिर 13 मई 2022 से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

पुलिस मुख्यालय भोपाल (MP Police Headquarters) में पदस्थ पुलिस उप महानिरीक्षक (चयन/भर्ती)ललित शाक्यवार ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा केंद्र प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं रेडियो भर्ती वर्ष 2020 -21 की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 3 जून 2022 से 25 जून 2022 तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) का आयोजन 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक किया जाना था। इसकी शुरुआत निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हो चुकी थी लेकिन जबलपुर में टेस्ट के दौरान 2 उम्मीदवारों की मौत के बाद सरकार ने इसपर रोक लगाते हुए 2 जून तक स्थगित करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में सभी तैयारियां निर्धारित तारीखों से पहले पूरी करने के लिए कहा गया है।  इस परीक्षा में 6 हजार पदों के उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होना है। पीईबी ने आरक्षक भर्ती के लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। जिसका रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया। 6 हजार पदों के लिए 5 गुना अधिक उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया गया। इनकी संख्या 31 हजार 208 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here