एक जून को अध्यक्ष नड्डा जबलपुर आएंगे , महाकोशल अंचल के लिए रणनीति बनानी शुरू

0
62

जबलपुर

 भारतीय जनता पार्टी ने महाकोशल अंचल पर पैर मजबूत करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पहले जनजातीय समुदाय, दलित, पिछड़ा वर्ग के बाद युवाओं के बड़े वर्ग को साधने पर फोकस हो रहा है। युवा मोर्चा का युवा कनेक्ट अभियान इसी का हिस्सा है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर आ रहे हैं। वे दो जून को युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें जबलपुर शहर और ग्रामीण समेत नौ जिलों से युवाओं को बुलाया जा रहा है। पार्टी इस कार्यक्रम से करीब 38 विधानसभा सीटाें पर अपना प्रभाव छोड़ना चाह रही है। पिछले चुनाव में महाकोशल अंचल में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। लिहाजा इस बार पार्टी इस क्षेत्र में पकड़ मजबूत करना चाह रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर एक जून की शाम पहुंच जाएंगे। डुमना एयरपोर्ट से रानीताल स्थित पार्टी कार्यालय तक उनका जोरदार कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। जगह-जगह मंच लगेगा। एक तरह से पूरा रोड शो होगा। इसके पश्चात दूसरे दिन युवा सम्मेलन किया जाएगा। इसमें करीब महाकोशल के सभी जिलों से 20 हजार युवाओं को लाने का प्रयास है। सभा स्थल फिलहाल वेटनरी कालेज परिसर को चिन्हित किया गया है। हालांकि कार्यक्रम स्थल को लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। बता दे कि युवा कनेक्ट के जरिए हर वर्ग के युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें युवा महिलाओं को भी खासतौर पर राजनीतिक रूप से सक्रिय करने के लिए विभिन्न आयोजन करने पर काम हो रहा है। युवा कनेक्ट के जरिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए इंटरनेट मीडिया के लिए अलग टीम भी सक्रिय की गई है। वहीं युवा संवाद के जरिए युवा प्रखर वक्ता को विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। ताकि सभाओं में युवा चेहरों के जरिए नए युवा वोटरों को प्रभावित किया जा सके।

38 में 13 भाजपा के पास-

2018 के विधानसभा चुनाव में महाकोशल अंचल की 38 विधानसभा सीट में 13 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उस समय 24 सीट पर जीती थी।जबकि इसके पूर्व 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 24 सीट पर जीत मिली थी। अब भाजपा महाकोशल अंचल में कई सीट ऐसे थी जिनसे हार-जीत का अंतर मामूली था। ऐसे में पार्टी पांच साल में नए वोटर को लेकर ज्यादा रूझान दिखा रही है ताकि उन्हें भाजपा के पक्ष में किया जा सके।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य प्रदेश के नेता जल्द ही जबलपुर आकर तैयारी की समीक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here