कोतवाली पुलिस की अवैध नशा के कारोबियों के खिलाफ कार्यवाही जारी

0
106

सिंगरौली
बैढ़न  पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वाली अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुये विशेष टीम गठित कर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 14/10/2022 को अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल दो टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई, जहां कचनी से आरोपी रामअवतार कुशवाहा पिता रामसजीवन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी कचनी थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 30 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप कीमती करीबन 4470 रूपये की एवं नौगढ से आरोपी दरोगालाल वैश्य पिता छोटेलाल वैश्य उम्र 50 वर्ष निवासी नौगढ थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 750 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 12500 रूपय बरामद होने पर जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों के विरूद्व कमशः अपराध क्र. 1300/22 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा अपराध क्र.. 1301/22 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

इसी कड़ी में पिछले 24 घण्टे में अवैध शराब के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रखते हुये 07 अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण बृजेन्द्र पिता जियालाल शाह उम्र 32 वर्ष निवासी काम थाना वैढन, मुरलीधर पिता जगदीश प्रशाद जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी उर्ती थाना वैढन, चम्पू देवी पति अशोक शाह उम्र 32 वर्ष निवासी गनियारी पहडी टोला थाना वैढन, लालबाबू उर्फ रामकुमार पिता प्रेमलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी बिलौजी थाना वैढन, कृष्णाधार पिता शौकलाल नाई उम्र 55 वर्ष निवासी नौगई थाना वैढन, प्रभुदयाल पिता राम जी शाह उम्र 35 वर्ष निवासी नौगई थाना वैढन, रामकुमार बैगा पिता स्व. लालमन बैगा उम्र 37 वर्ष निवासी चरगोड़ा थाना वैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन 5050 रुपये एवं 150 पाव देशी मदिरा, 10 पाव अग्रेजी एवं 04 बियर बॉटल कीमती करीबन 12240 रूपये की जप्त कर सभी आरोपीगणों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पिछले 24 घंटे में सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट/तम्बाकू पीने वालो के विरूद्ध 12 एवं हेलमेट का उपयोग न करने वाले वाहन चालको के विरूद्व 55 चलान बनाये-तैयार किये गये है।  उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली बैढन पुलिस द्वारा की गयी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय ने वैढन क्षेत्र की जनता से किया अनुरोध

थाना कोतवाली वैढन क्षेत्र की जनता से अनुरोध करता हूं की सभी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करें एवं परिचितों को भी हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिये जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here