जनता को पेट्रोल-डीजल में नहीं मिल रही राहत

0
77

भोपाल/नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईंधन की कीमतों में शनिवार को भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.85 रुपए महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मध्य प्रदेश का अंतिम जिला बालाघाट जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बालाघाट में पेट्रोल 116.44 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 105.59 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here