राजभवन ने लगाई मुहर, जनता चुनेगी महापौर, पार्षद चुनेंगे नपा अध्यक्ष

0
105

भोपाल
लंबी हां-ना और असमंजस के बाद यह तय हुआ है कि प्रदेश की नगर निगमों के महापौरों का चुनाव सीधे जनता करेगी जबकि नगर पालिका के अध्यक्षों का चुनाव पार्षद करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फैसले पर राज्यपाल की मुहर लग चुकी है और शाम तक  नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

प्रदेश के 16 नगर निगमों में महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसको लेकर गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिले और उनसे चुनावी व्यवस्था पर चर्चा की। माना जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के  प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही गुरुवार शाम तक इसका नोटिफिकेशन हो जाएगा।

गुरुवार को सुबह सीएम शिवराज राजभवन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भोपाल, उज्जैन प्रवास के साथ प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा की। सीएम चौहान ने राज्यपाल को प्रदेश की ताजा प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। राजनीतिक गलियारे में सबसे अधिक चर्चा महापौर पद के चुनाव को लेकर रही। उधर सरकार ने तय किया है कि नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता से कराने के बजाय पार्षदों से कराया जाए। इस बार सरकार विधायकों के विरोध के चलते महापौर और नपा अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने को लेकर असमंजस में थी जिस पर अब अंतिम फैसला हो गया है।

विधायकों के विरोध के चलते निर्णय में देरी
महापौर का चुनाव सीधे जनता से कराने के निर्णय में देरी को लेकर जो मुख्य बात सामने आई है उसके पीछे भाजपा विधायकों के विरोध है। राजधानी भोपाल समेत शहरी क्षेत्रों के अधिकांश भाजपा विधायक संगठन और सरकार के समक्ष इसका विरोध कर रहे थे कि महापौर का इलेक्शन सीधे जनता से हो। वे पार्षदों के जरिये ही महापौर का इलेक्शन चाहते थे। इसकी वजह यह है कि जनता से चुना महापौर विधायकों की नहीं सुनता और सीधे फैसला लेता है जबकि पार्षदों के माध्यम से चुने जाने वाले महापौर विधायकों को भी तवज्जो देते हैं। सूत्रों के अनुसार संगठन चाहता था कि महापौर का चुनाव सीधे जनता से हो ताकि महापौर के चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप न लगे और संगठन की छवि जनता से निर्वाचित प्रतिनिधि को तवज्जो देने वाली रहे। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत अन्य नेताओं के साथ सीएम चौहान की कई दौर की मंत्रणा भी हुई थी।

नरोत्तम बोले, राजभवन पहुंचा अध्यादेश
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महापौर का चुनाव सीधे जनता से कराने का संशोधित अध्यादेश राजभवन भेजा गया है। महापौर का चुनाव जतना करेगी जबकि नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे। मंत्री मिश्रा का यह बयान मुख्यमंत्री चौहान और राज्यपाल पटेल की मुलाकात के पहले आया जिसके बाद महापौर चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। गौरतलब है कि बुधवार तक इसको लेकर स्थिति साफ नहीं थी। इसलिए मिश्रा ने इससे संबंधित किसी तरह का अध्यादेश राजभवन भेजे जाने से इनकार किया था।

जाति और मुद्दों का डेटा करेंगे तैयार
लोकसभा टीम की जिम्मेदारी जाति, पार्टी के पक्ष और विपक्ष में मुद्दों के आधार पर डेटा तैयार करने की होगी। साथ ही कमजोर विधानसभा क्षेत्रों, चुनाव पूवार्नुमान और जाति समीकरण को उजागर करते हुए एक डोजियर तैयार किया जाएगा। टीम इन 144 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर भी नजर रखेगी। पार्टी ने विपक्षी शासित राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में भी हर महीने कैंपेन की योजना बनाई है। प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए विशेष मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। टीम को उन स्थानीय मीडिया घरानों को समझाने का भी काम सौंपा जाएगा जो भाजपा के खिलाफ हैं। सोशल मीडिया टीम को इस साल दिसंबर तक इन 144 लोकसभा सीटों में से प्रत्येक में कम से कम 50,000 फॉलोअर बढ़ाने का लक्ष्य दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here