रिलायंस का प्रॉफिट 42 फीसदी से बढ़कर हुआ 55 फीसदी

0
97

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,101 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 55 फीसदी बढ़कर 1,91,271 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इस दौरान रिलायंस जियो इन्फोकॉम का नेट प्रॉफिट 10% की तेजी के साथ 3,615 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,291 करोड़ रुपये रहा था। ऑयल टु केमिकल और रिटेल बिजनस के शानदार प्रदर्शन से रिलायंस ने मुनाफे में दिसंबर तिमाही में जबरदस्त तेजी आई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.23 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर सपाट 2,478 रुपये पर बंद हुआ था।

रिटेल बिजनस में उछाल
दिसंबर तिमाही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का ऑपरेशंस से रेवेन्यू पांच फीसदी बढ़कर 19,347 करोड़ रुपये पहुंच गया जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,492 करोड़ रुपये था। पिछले साल के अंत में कोविड-19 से जुड़े अधिकांश प्रतिबंधों के खत्म होने से कस्टमर डिमांड बढ़ी जिससे रिलायंस के रिटेल बिजनस में भी तेजी आई। इस दौरान कंपनी के रिटेल सेगमेंट का रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 57,717 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तिमाही के दौरान रिलायंस को अपनी शेल गैस एसेट्स की बिक्री से भी 2,872 करोड़ रुपये मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here