मानसिक आराेग्यशाला से शब्दप्रताप आश्रम के बीच सड़क निर्माण कार्य शुरू

0
145

ग्वालियर
मानसून का सीजन समाप्त हो चुका है, शहर में नगर निगम ने सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। सबसे पहले निगम ने किले तक जाने वाली मानसिक अरोग्यशाला से शब्दप्रताप आश्रम तक की सड़क का काम शुरू किया है। इस सड़क का कार्य निगम ने शनिवार की रात को प्रारंभ कर दिया है। वहीं निगम अब अन्य सड़कों के निर्माण का कार्य भी तेजी से शुरू करने जा रहा है।

उपचुनाव के दौरान प्रदेश सरकार ने शहर के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इसमें ग्वालियर एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र की अनेकों खुदी पड़ी सड़कों का निर्माण किया जाना था। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता प्रद्युुुम्न सिंह तोमर चुनाव जीते थे। इसके चलते वहां पर विकास कार्य हुआ। जबकि ग्वालियर पूर्व में भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल हार गए थे। यहां सड़कों के निर्माण कार्य के लिए आए 17.50 करोड़ रुपये वापस चले गए थे।

 निगम अब ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जो टेंडर पूर्व में जारी कर चुका है, उनके वर्कआर्डर जारी कर कार्य कराएगा। वहीं इस समय 85 फीसद सड़कें बदहाल हैं। इनमें घासमंडी से किलागेट, किलागेट से सेवानगर, सेवानगर से साईंबाबा का मंदिर, साईंबाबा मंदिर से फूलबाग, किलागेट से हजीरा, हजीरा से पड़ाव, हजीरा से चार शहर का नाका आदि सड़कों का ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जाना है।

इसी प्रकार शहीद गेट से थाटीपुर मयूर मार्केट, तानसेन होटल से राजमाता चौराहा, कुलपति निवास से राजमाता चौराहा, राजमाता चौराहे से नाकाचंद्रवदनी चौराहा तक की सड़क बनना है। नाका चंद्रवदनी चौराहे से मांडरे की माता, नया बाजार, दालबाजार, लोहिया बाजार, गोले का मंदिर से दीनदयाल नगर, आकाशवाणी से मेला परिसर, सनसिटी होते हुए गोले का मंदिर आदि सड़क का निर्माण किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here