रोहिणी कोर्ट शूटआउट : धमकी भरे मैसेज वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट 

0
174

नई दिल्ली 
चार दिन पहले रोहिणी कोर्ट के अंदर गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी की हत्या का बदला लेने की घोषणा वाले कथित वायरल मैसेजों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सदस्यों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रही है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों ने कहा कि उनके गैंग के सदस्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वायरल संदेश के अनुसार, "हम चुप बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम मर चुके हैं, और जल्द ही एक धमाका होगा।"

एक अन्य मैसेज में लिखा था, ''जो हमारे साथ नहीं हैं उनके लिए हम नई जंग की शुरुआत कर रहे हैं। अब से अपना ख्याल रखना। इस जंग में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज से दिल्ली की सड़कों पर खून-खराबा होगा। युद्ध के नियम बदल गए हैं।' नए नियम के अनुसार देखते ही गोली मार देना।"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here