BJP सांसद शंकर लालवानी की कार पर काटा 1500 रुपये का चालान

0
163

इंदौर
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा व चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच पुलिस भी एक्शन मोड में है. इसके तहत इंदौर लोकसभा सीट से सांसद व बीजेपी नेता शंकर लालवानी की कार पर चालानी कार्रवाई की गई है.  खंडवा में मोटर यान नियमों के उल्लंघन पर बीते सोमवार को यातायात पुलिस ने शंकर लालवानी के वाहन का 1,500 रुपये का चालान काटा है. चालानी कार्रवाई से पहले उनकी कार के टायरों में पुलिस ने ताला जड़ दिया था. बाद में ड्राइवर द्वारा चालान की रकम अदा करने पर ताला खोला गया.

बता दें कि खंडवा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार ने मीडिया को बताया, “हमने खंडवा शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र बॉम्बे बाजार में खड़ी एक गाड़ी देखी, जिसमें हूटर और अलग से नट से कसी हुई विस्तारित नेमप्लेट लगी थी जिस पर ‘‘सांसद इंदौर’’ लिखा था. गाड़ी में इस तरह की नेमप्लेट और हूटर लगाना मोटर यान नियमों का उल्लंघन है. इस उल्लंघन पर अलग-अलग कानूनी प्रावधानों के तहत इंदौर सांसद के ड्राइवर से कुल 1,500 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया.”

चश्मदीदों के मुताबिक यातायात पुलिस ने इंदौर के सांसद की गाड़ी के एक टायर में ताला जड़ दिया और चालान की रकम भरे जाने के बाद ही इसे खोला गया. यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सांसद लालवानी अपनी गाड़ी में नहीं थे. बाद में वह मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठकर मौके से तुरंत रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि लालवानी आसन्न लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने खंडवा गए थे. इसी दौरान चालानी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आस-पास के सभी लोगों से नियमों का पालन करने कहा और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here