आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से गरीब गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ

0
214

उज्जैन

परियोजना उज्जैन शहर क्र-03 के सेक्टर भैरवगढ़ के आंगनवाड़ी केन्द्र भैरवगढ़ मेनरोड के परिक्षेत्र में निवास करने वाली गर्भवती माता पूजा मालवीय की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर थी। अतः आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौहान द्वारा तय किया गया कि वे उक्त गर्भवती महिला के स्वास्थ्य एवं पोषण का पूरा ध्यान रखेंगी। इसके लिये कार्यकर्ता ने नियमित रूप से गर्भवती महिला को आंगनवाड़ी पर भोजन व टीएचआर प्रदाय किया, तथा इसके साथ ही टीएचआर से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों की जानकारी भी महिला को दी गई।

ताकि वह टीएचआर का समुचित उपयोग कर सके। इसके अतिरिक्त सूक्ष्म तत्वों विशेषकर आयरन व केल्शियम की पूर्ति हेतु आयरन फोलिक एसिड व केल्शियम की गोलियों का निर्धारित मापदंड अनुसार महिला को सेवन करवाया गया। इसके अतिरिक्त महिला की शासकीय चिकित्सालय में नियमित स्वास्थ्य जांच भी करवायी गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि गर्भवती महिला पूजा मालवीय ने जीवाजीगंज अस्पताल में  एक अप्रैल को सामान्य प्रसव से एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। जन्म के समय नवजात शिशु का वजन 4 किलो तथा लम्बाई 58 सेमी थी। इस प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से एक आर्थिक रूप से कमजोर महिला का न केवल सुरक्षित प्रसव हुआ बल्कि उसने एक स्वस्थ्य शिशु को भी जन्म दिया। वर्तमान में उक्त शिशु का वजन 10 किलो तथा लंबाई 70 सेमी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here