सिरपुर तालाब में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

0
96

इंदौर
 इतिहास और पर्यावरण दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर का सिरपुर तालाब को जल्द ही सीवरेज के दूषित पानी से मुक्ति मिलेगी। आसपास की कालोनियों से बहकर आने वाला सीवरेज का पानी अब तलाब में नहीं मिलेगा। सीवरेज के पानी से लगातार दूषित होते तालाब को स्वच्छ करने के लिए अब यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इस ट्रीटटमेंट प्लांट के लगने के बाद तालाब को तो दूषित पानी से मुक्ति मिलेगी ही साथ ही तालाब के आसपास विकसित हो रहे बगीचे और कालोनी के बगीचों की सिंचाई भी इस पानी से ही की जाएगी। इस ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दिल्ली की एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है और एक माह में यह कार्य शुरू भी हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नईदुनिया ने दो भागों में बंटे सिरपुर तालाब के छोटे हिस्से में सिवरेज का पानी मिलने से तालाब के दूषित होने और वहां जलकुंभी के बढ़ने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद नगर निगम ने इस दिशा में कार्य किया और यहां 20 मिलियन लीटर परडे (एमएलडी) की क्षमता वाले सिवरजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्णय लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here