शाजापुर SP को CM की फटकारा, 2 घंटे में हुआ ट्रांसफर

0
59

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक न लगा पाने के लिए शुक्रवार को वहां के पुलिस अधीक्षक को जमकर लताड़ लगाई। एसपी पंकज श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद दो घंटे के भीतर हटा दिया गया। उन्हें गुना का एसपी बनाया गया है। श्रीवास्तव के स्थान पर एसपी पीटीएस उज्जैन जगदीश डाबर को शाजापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

सीएम चौहान ने शाजापुर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का अपराधियों पर इतना आतंक हो कि वे जिला छोड़ कर भाग जाएं। आपने चिन्हित अपराधियों को सूचीबद्ध कर के उनकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिए क्या किया? सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिए कि जो कार्रवाई शाजापुर में चोरी के मामलों में हो रही है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूँ। हमें इस समस्या को समूल नष्ट करने के लिए एक कार्ययोजना बनाना चाहिए। इसके लिए एक्शन प्लान बनाएं और अन्य जिलों को जोड़ें। शुक्रवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शाजापुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर शाजापुर एसपी से कड़ी नाराजगी व्यक्त की और बैठक के दौरान ही आईजी उज्जैन और डीजीपी को बातचीत में शामिल कराया। उन्होंने शाजापुर में चोरी की विभिन्न घटनाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एसपी जरा बताएं कि थानों  के क्या हाल हैं? सारे थानों को इकट्ठा करो बातचीत करो, कर सकते हो तो बताओ…? रिकवरी नहीं अभी आप कोशिश करें कि घटना ही न हो।

ट्रंसफार्मर लगाने के लिए मांगे जाते हैं पैसे
विद्युत सप्लाई की समीक्षा के दौरान बिजली अफसरों की कार्यशैली पर भी मुख्यमंत्री नाराज हुए। सीएम की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि एसई शाजापुर ट्रांसफार्मर फेल होने पर नए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता होने के बावजूद समय पर न लगाने को लेकर उचित जवाब नहीं दे पा रहे थे।

मंत्री ने की भैंस चोरी की शिकायत
बैठक में वर्चुअली शामिल हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायतें कीं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद रिकवरी में दलाल गिरोह सक्रिय होने को जानकारी मिली है। भैंस चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई है। इस पर सीएम चौहान ने यहां तक कहा कि एसपी साहब ये बिल्कुल ठीक नहीं है।

सीएम की फटकार के दो घंटे के भीतर हटे शाजापुर एसपी
शाजापुर एसपी के कामकाज को लेकर सीएम चौहान ने शुक्रवार सुबह हुई बैठक में जमकर नाराजगी जताई थी और बैठक में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए डीजीपी तक को वर्चुअली तलब कर एक्शन प्लान मांगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here