Stock Market: लगातार छठे दिन गिरा शेयर बाजार, निफ्टी 15700 पर बंद

0
63

नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद अंत में दोनों सूचकांक फिर से गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 137 अंक टूटकर 52,794 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 26 अंक फिसलकर 15,782 के स्तर पर बंद हुआ।

हरे निशान पर हुई थी शुरुआत
इससे पहले बाजार के दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर शुरुआत की। सेंसेक्स 480 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 164 अंक या 1.04 फीसदी उछलकर 15,972 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। मार्केट खुलने के साथ वलगभग 1486 शेयरों में तेजी आई, 397 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीते दिन आई थी बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 1158 अंक या 2.14 फीसदी फिसलकर 52,930 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 359 अंक या 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15,808 के स्तर तक लुढ़क गया था। इससे पहले ही दोनों सूचकांकों में पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार से गिरावट का सिलसिला लगातार जारी था।

इस साल 10 फीसदी टूटा सेंसेक्स
साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से अब तक बीएसई का सेंसेक्स 10 फीसदी तक टूट चुका है। तीन जनवरी 2022 को 59,182 अंक पर था, जबकि गुरुवार 12 मई को सेंसेक्स यह टूटकर 53,930 रुपये पर आ गया। इस साल बाजार की गिरावट में ग्लोबल फैक्टर का बड़ा असर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी दिखाई दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here