Tata Tiago EV की पहले दिन ही 10000 बुकिंग

0
167

  नई दिल्ली
    
 बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. टियागो ईवी की बुकिंग लिए ग्राहकों में इस कदर होड़ देखने को मिली कि कंपनी की वेबसाइट कुछ समय के लिए ठप हो गई. टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर को टियागो ईवी को लॉन्च किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखा था. अब इसे बढ़ा दिया गया है. टियागो ईवी (Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू है.

अब 20 हजार ग्राहकों मिलेगा फायदा

टाटा मोटर्स के अनुसार, पहले दिन 10,000 से अधिक Tiago EV की बुकिंग हुई. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा- 'हम Tiago.ev को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. इसके लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं.' उन्होंने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि टाटा मोटर्स अब अतिरिक्त 10,000 ग्राहकों को टियागो ईवी 8.49 लाख रुपये में देगी. कुल मिलाकर अब 20,000 टियागो ईवी 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिलेगी.  

अगले साल मिलेगी ग्राहकों को चाबी

ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं. टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी. वही, अगले साल जनवरी में कंपनी टियागो ईवी की डिलीवरी की शुरुआत करेगी.

कितनी है टियागो ईवी की रेंज?

कंपनी ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है. टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी. टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है.  

कंपनी ने किया है बड़ा दावा

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर बड़ा दावा किया है. कंपनी ने कहा है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत हो सकती है. इसके लिए कंपनी ने तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया.

टाटा मोटर्स के अनुसार, अगर आप इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको हजार किलोमीटर ड्राइव करने पर 7,500 रुपये का तेल लगेगा. वहीं, टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये आएगी. इस तरह आप 1000 किलोमीटर ड्राइव करने पर पेट्रोल कार के मुकाबले करीब 6,500 रुपये बचा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here