9 दिन में टेस्टिंग 2 गुना बढ़ी, जयपुर के बाद अब 8 जिलों में हालात बेकाबू

0
158

जयपुर
राजस्थान में टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के केसों में उछाल आया है। राज्य में पिछले 9 दिन में टेस्टिंग डबल कर दी गई तो संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई। नए साल की शुरुआत से रविवार 9 जनवरी तक 19,950 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की जान जा चुकी है। 1 जनवरी को 301 केस मिले थे।

राजस्थान में 1 जनवरी तक रोजाना औसतन 30 से 31 हजार की संख्या में टेस्ट किए जा रहे थे, जो अब बढ़कर 62 हजार से ज्यादा होने लगे हैं। इसके कारण पिछले एक सप्ताह की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी पर पहुंच गई है, जो प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड को इंडिकेट करती है। जिलेवार स्थिति देखें तो अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन जिलों में संक्रमण की दर 9 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

जयपुर में संक्रमण दर 18 फीसदी पर पहुंची
जयपुर में संक्रमण की दर 9 जनवरी को 18 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है। रोजाना औसतन 12 से 13 हजार टेस्ट हो रहे हैं। राजस्थान में रविवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी थी। हालांकि दूसरे जिलों में टेस्टिंग अब भी बहुत कम हो रही है। जोधपुर दूसरा सबसे ज्यादा केस वाला शहर है, लेकिन यहां औसतन टेस्टिंग साढ़े तीन हजार से 4 हजार के बीच हो रही है।

सप्ताहभर में तीसरी गाइडलाइन
राज्य में कोरोना के केस अब बेकाबू हो गए है, जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है। इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि सरकार को एक सप्ताह में 3 बार गाइडलाइन जारी करनी पड़ी है। वहीं जब सरकार ने 29 दिसंबर से पहले ओपन मिटिंग की थी तब विशेषज्ञों ने 31 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया था। तब सरकार ने इन सुझावों के उलट 31 दिसंबर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात में जारी नाइट कर्फ्यू (रात 11 से सुबह 5 बजे तक) में 2 घंटे की छूट दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here