भोपाल। एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव और डीएसपी माणिक मणी कुमावत पर निलंबित सिपाही से मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब उसे चोट कैसे आई, इसको लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसका मेडिकल नहीं कराया है। बताया जाता है कि सिपाही अपनी महिला अधिकारी पर बुरी नजर रखता था। सिपाही अब मामले की शिकायत करने के लिए डीजीपी के पास जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिपाही भूपेन्द्र सिंह सालभर से डीएसपी हेडक्वार्टर माणिक मणी कुमावत के सरकारी वाहन का ड्राइवर है। 22 सितंबर को उसके साथ हेड क्वार्टर एसपी श्रीवास्तव और डीएसपी कुमावत ने मारपीट की थी। उधर एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिपाही के खिलाफ 22 सितंबर को गंभीर शिकायत मिली थी। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने सिपाही से आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसका मेडिकल नहीं कराया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आवेदन की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सिपाही को चोट कैसे आई।