केंद्र सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए अनेक काम किये: नरेंद्र सिंह तोमर

0
116

भोपाल

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। विरोधी दल इन योजनाओं को लेकर भम्र फैलाते हैं। जिन्हें हम सब को मिलकर तोड़ना है। इसलिए भाजपा के हर पदाधिकारी को हितग्राही तक पहुंचकर केंद्र की योजनाओं की न सिर्फ उन्हें जानकारी देना है, बल्कि उन्हें लाभ भी दिलाना है। यह बात तोमर ने प्रदेश भाजपा के धार के मांडू में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कही। वहीं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने समरसता, कुटंब प्रबोधन व पर्यावरण विषय पर सत्र को संबोधित किया।

दूसरे दिन गरीब कल्याण और कृषि क्षेत्र में लागू योजनाओं विषय पर चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण और उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्न योजना आदि भारत सरकार चला रही है। वहीं कृषि क्षेत्र में भी कृषि सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित अनेक योजनाएं चल रही है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारियों को इन लोगों के बीच में जाना चाहिए और बताएं कि केंद्र सरकार इनके हित में कितनी योजनाएं चला रही है। गरीबों और किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी करें उन्हें बताएं कि भारत सरकार उनकी भलाई और बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। अनेक योजनाएं उनके हित में चल रही है। विरोधी दल के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, गरीबों और किसानों से कहें कि इनके भ्रम में न आएं।

दूसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग में तोमर के अलावा शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा मौजूद रहे। शाम को यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच सकते हैं। रविवार को प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here