आज से शुरू होगा शक्ति की भक्ति और उपासना का पर्व

0
133

बाजार में उमड़ी भीड़, माता रानी को गाजे-बाजे के साथ लेने पहुंचे भक्त
गुना

शक्ति की भक्ति और उपासना का पर्व शरदीय नवरात्रि  26 सिंतबर से आरंभ हो जाएंगी, 4 अक्टूबर तक चलेंगी। इस मौके पर सोमवार को शुभ मुर्हुत में घट स्थापना होगी।  वहीं 5 अक्टूबर को विजयदशमी पर परंपरा अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवरात्रि के एक दिन पहले रविवार को बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से लोग अपने-अपने वाहनों से माता रानी की प्रतिमाएं लेने पहुंचे। एबी रोड, लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, हाट रोड आदि में बड़ी संख्या में दुकानदारों ने प्रतिमाएं सजाईं। वहीं टेंट, किराना, सजावट, कपड़ा सहित अन्य दुकानों पर भी भीड़ देखी गई।

जयस्तंभ चौराहे पर सद्भावना झांकी समिति ने सजाया काली मां का दरबार
इधर माँ बीजासन दरबार सद्भावना झांकी समिति द्वारा लगातार आठवें वर्ष शहर के ह्दयस्थल जयस्तंभ चौराहा पर नवरात्रि में भव्य झांकी लगाई जाएगी। इस दौरान झांकी समिति द्वारा मां काली के भव्य सजाने की तैयारी की जा रही है। समिति संयोजक सुनील मालवीय, व्यवस्थापक पवन जैन बंटी एवं अध्यक्ष तरूण मालवीय द्वारा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से स्टेशन रोड से जयस्तंभ चौराहे तक मूर्ति लेकर आएं। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मां के भक्त नाचते गाते हुए आए। समिति के अध्यक्ष तरुण मालवीय के अनुसार इस बार शहर में मां काली की सबसे  बड़ी प्रतिमा है। नवरात्र के दौरान झांकी पर मशहूर भजन गायकों द्वारा मां के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर समिति सदस्यों ने झांकी स्थल पर मंत्रोच्चारणों के बीच मां काली के जयघोषों के साथ मूर्ति स्थापित की। इसी के साथ समिति द्वारा झांकी की तैयारियां शुरू की गई। समिति के अध्यक्ष तरूण मालवीय के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष मां काली का भव्य दरवार सजाया जाएगा। इस दौरान नौ दिनों तक समिति के कार्यकर्ता मातारानी की पूजा उपासना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here