श्री सांवलियाजी मंदिर में प्रसाद काउंटर संभालने वाले ने किया 13 लाख रुपये का गबन, मामला दर्ज

0
123

उदयपुर
मंदिर को 'भगवान के घर' का दर्जा हासिल है। कहते हैं कि यहां आकर लोग अपनी भूल सुधार करते हैं, अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं। साथ ही मन ही मन प्रतिज्ञा लेते हैं कि आगे गलती न हो इसका ध्यान रखेंगे। लेकिन राजस्थान के मेवाड़ स्थित मंदिर में ही ऐसा गबन का मामला सामने आया है। यहां प्रसाद का काउंटर संभालने वाले ने 13 लाख से अधिक रकम का गबन कर डाला।

मामला सामने आने पर 70 हजार रुपये जमा कराए और हो गया फरार
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी मंदिर में प्रसाद काउंटर संभालने वाले व्यक्ति ने तेरह लाख रुपये से ज्यादा का गबन कर डाला। मामला सामने आने पर उसने दो लाख 70 हजार रुपये जमा कराए और फरार हो गया। अब मंदिर मंडल न्यास के अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने मंडफिया थाने में गबन का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने उस समय यह मामला सामने आया जब आडिट की जा रही थी। बताया गया कि मंदिर में प्रसाद काउंटर का ठेका प्लेसमेंट एजेंसी के तहत करेड़िया निवासी लीलाधर सिंह के पास था।

पिछले साल हुआ था गबन, आडिट में मिली जानकारी
पिछले साल 10 अक्टूबर 2021 से 11 मार्च 2022 के बीच की आडिट के दौरान पता चला कि लीलाधर ने फर्जी रसीद बुक बनवा कर 13 लाख 61 हजार 500 रुपयों का गबन किया। जिसके बाद मंदिर मंडल ने लीलाधर को नोटिस दिया तो ठेका कर्मी ने 2 लाख 70 हजार का पेमेंट जमा कर दिया। लेकिन बाकी के 10 लाख 91 हजार 500 रुपये नहीं लौटाए। मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच और अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने इसकी शिकायत मंडफिया थाने में की। मंडफिया के थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी लीलाधर सिंह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here