केन्द्र के भेजे पैसों का उपयोग करने में नाकाम रही राज्य सरकार – वित्तमंत्री

0
123

रायपुर
केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त रुपए दिऐ हैं जिन्हें सरकार किसी भी योजना में खर्च कर सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं सरकार ने एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई जिस पर गरीबों के लिये कार्य कर रही हो। भ्रष्टारचार कांग्रेस के डीएएन में शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आई केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं।

पत्रकारों द्वारा महंगाई, पेट्रोल, रसोई गैस से जुड़े मामलों में पूछे गये सवालों को वे सफाई के साथ दरकिनार करते चली गई और केन्द्र की योजनाओं के बारे में ही जानकारी देने लगी। उन्होंने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार को केन्द्र सरकार ने बहुत रूपया दिया है चाहे जनधन खाता योजना की बात हो,चाहे राज्य को कोरोना के दौरान दी जाने वाली राशि हो, केंद्र ने हमेशा छत्तीसगढ़ का साथ दिया है। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी के डीनए में लूट है । छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार अपना राज्यांश दे रही है। उसके बाद भी योजनाओं को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि राज्य के पास पैसा नही है। गरीबों की योजनाओं पर काम नहीं किया जा रहा है। केंद्र के द्वारा दिये गये पैसों राज्य सरकार कोई प्रोजेक्ट शुरू करके काम कर सकती है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश की जनता के लिए कुछ काम नही कर रही है।

इससे पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकतार्ओं के द्वारा माना विमानतल पर गर्मजोशी के सााि स्वागत किया गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री को बाइक रैली के माध्यम से एयरपोर्ट से लेकर कुशाभाऊ ठाकरे बीजेपी कार्यालय तक लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here