ग्वालियर में दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में मत्था टेक ज्योतिरादित्य ने चारों सीट पर भाजपा की जीत का किया दावा

0
180

ग्वालियर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे उप चुनाव के लिए कहा- हर चुनाव लिटमस टेस्ट होता है. हम उप चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी पूरी तेजी से काम कर रही है. जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसलिए चुनाव हम जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अचानक ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट से सिंधिया किला स्थित गुरुद्वारा पहुंचे.. उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा में दाता बंदी छोड़ के दरबार में मत्था टेका. किले पर दाता बंदी छोड़ का 400 वां महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान सिंधिया ने चारों उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी की तैयारी पूरी है, PM और CM की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते जनता BJP को समर्थन देगी। सिंधिया ने चारों सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद कहा- यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम, सिख समाज इसके लिए बधाई का पात्र है. ग्वालियर में सिख समाज ने जो इतिहास रचा है, उससे मैं गौरान्वित हूं. ये मेरा और ग्वालियर का सौभाग्य है, कि आज भी सिख समाज की बड़ी आबादी यहां रहती है. जो मेरे पूर्वजों द्वारा बसाई गई है. मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र समय पर मत्था टेकने का मौका मिला है.  सिख समाज का संदेश हम सब अपने जीवन में अपनाने की कोशिश कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण जन सेवा की भावना, कार सेवा, स्वच्छता का तरीका हमें सिख समाज से सीखना चाहिए.  प्रधानमंत्री की सोच भी स्वच्छ भारत है, हमें सिख  समाज से सेवा की प्रेरणा लेना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाद में मीडिया से कहा कि मैं मानता हूं कि हर चुनाव लिटमस टेस्ट होता है. हम लोग बहुत तेजी से इस पर काम कर रहे हैं. जनता का विश्वास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ है. सिंधिया ने कहा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं दी जा रही है, उसके आधार पर जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ जरूर रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here