आज एक सौ एक मीटर की चुनर मां भैसवामाता के दरबार मे चडाई जावेगी

0
140

सारंगपुर
शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर पडाना कस्बे से 15 किलोमीटर दूर क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध भेसवा माता मां बिजासन को 101 मीटर लंबी चुनरी उड़ाई जाएगी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां आशापुरी मित्र मंडल के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है आज सदर बाजार स्थित बैंक वाली मां अंबे की प्रातः 10 बजे पूजा अर्चना के साथ डीजे एवं ढोल धमाकों के साथ चुनरी यात्रा प्रारंभ की जाएगी यह चुनरी यात्रा गांधी चौक बस स्टैंड आशापुरी मंच आवास कॉलोनी मऊ तुकोगंज गुलावता पिपलिया जोड़  पटाडिया डाबी गांव होते हुए मां बिजासन धाम भैंसवा माता गांव पहुंचेगी मां आशापुरी मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश जलोदिया एवं संरक्षक प्रदुमन परमार ने बताया कि इस बार यात्रा में कुछ बदलाव करते हुए मोटरसाइकिल वाहन चुनरी यात्रा में यात्रा के साथ में नहीं रहेंगे यात्रा में केवल पैदल भक्तगण जिसमें आगे महिलाएं एवं पीछे पुरुष एवं आयोजक समिति के लोग शामिल रहेंगे आशापुरी मंच पर शाम को मां दुर्गा की हो रही प्रतिदिन आरती के दौरान रोजाना लोगों को चुनरी यात्रा मैं शामिल होने के लिए संदेश दिया गया है चुनरी यात्रा के दौरान भक्तों के द्वारा जगह जगह चाय पान एवं फलाहार की व्यवस्था की गई है जिसमें मां बिजासन धाम पर खिचड़ी की व्यवस्था जोरावर भानेज कलमोदिया एवं गुलावता हनुमान मंदिर पर चाय पानी की व्यवस्था जितेन चंद्रवंशी राजकुमार एवं पटाडिया डाबी जोड़ मंदिर  पर कई वर्षों से मेडतवाल समाज प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज गुप्ता श्रीनाथ दासगुप्ता के द्वारा चाय सहित स्वल्पाहार की व्यवस्था चुनरी यात्रा के दौरान रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here