क्रिप्टोकरंसी बाजार में बिकवाली की सुनामी, 7000 रुपये से सीधे 80 पैसे पर आ गई टेरा लूना

0
66

नई दिल्ली

दुनिया के बाकी बाजार जहां महंगाई की चिंता में टूटते जा रहे हैं, वहीं क्रिप्टोकरंसी का बाजार कड़े नियमों के कसते शिकंजे के खौफ में एक हफ्ते से तेज बिकवाली की मार झेल रहा है। ज्यादातर करंसी 25 से 30 फीसदी ने नीचे के भाव पर कारोबार कर रही हैं तो कुछेक करंसी 50-60 फीसदी तक टूट चुकी हैं। इनमें से एक स्टेबल कॉइन कही जाने वाली लूना तो 99 फीसदी तक गिर गई है।

सबसे भारी गिरावट टेरा लूना में देखने को मिली है। बीते एक सप्ताह में इसके दाम करीब सात हजार रुपये से गिरकर सीधे 50 पैसे तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ही यह करंसी 99.66 फीसदी गिर चुकी है। गुरुवार को लूना में 48.61 फीसदी की गिरावट आई थी और उससे एक दिन पहले यह 50 फीसदी से ज्यादा गिरी थी। पिछले दो-तीन महीने से वैश्विक नियमन के दबाव, टैक्स की मार जैसी चर्चाओं से क्रिप्टो बाजार अपनी चमक खो रहे थे। कई क्रिप्टो एक्सचेंज पर वोल्यूम में भारी गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन गत एक सप्ताह से घबराहट भरी बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ है वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

क्रिप्टोकरंसी के ग्लोबल मार्केट कैप के उच्चतम स्तर की बात करें तो इसने 9 नवम्बर 2021 को 2.93 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था। अब तक इस आंकड़े में लगभग 60 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। क्रिप्टोकरंसी मार्केट कैप आज घटकर 1.23 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।

बिटकॉइन के भाव में गुरुवार को 8.66 फीसदी की बड़ी गिरावट आई। यह खबर लिखे जाने के वक्त इसका भाव 28,647 डॉलर था। एक सप्ताह में बिटकॉइन 28.18 गिरा है तो इथेरियम 32.82 तक गिर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here