प्रदेश के दो इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को मिला एनबीए एक्रिडेशन

0
135

भोपाल

प्रदेश के दो इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन, नई दिल्ली से चार पाठयक्रमों के लिए वर्ष 2022-23 तक एक्रिडेशन मिला है। रीवा एवं उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की तकनीकी शिक्षा मिलने की प्रमाणिकता प्राप्त हो गई है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन से हाल ही में उज्जैन इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल पाठयक्रम और रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के तीन सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पाठयक्रम को एक्रिडेशन प्राप्त हुआ है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जानकारी दी कि रीवा एवं उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेजों के इन पाठयक्रमों की शिक्षा को अब राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों जैसे आईआईटी/एनआईटी के समकक्ष माना जायेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन की आठ सदस्यीय टीम द्वारा इन महाविद्यालयों की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विजिट कर संस्था के सम्पूर्ण संसाधनों, प्रयोगशालाओं, प्राध्यापकों की गुणवत्ता, पूर्व और वर्तमान छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता तथा फीडबैक की गहन जाँच करते हुए इन संस्थानों को प्रमाणिकता प्रदान की गई है।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इससे इन पाठयक्रमों में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। इस एक्रिडेशन से दोनों महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से प्राप्त होने वाले अनुदानों और सुविधाओं में वृद्धि होगी। श्रीमती सिंधिया ने रीवा एवं उज्जैन इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के प्राचार्यों, अध्यापकों एवं समस्त स्पोर्ट स्टॉफ को उनके अथक परिश्रम, कर्त्तव्य परायणता एवं लगन के कारण प्राप्त इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here