उज्जैन: खाचरौद में दबंगों ने बलाई समाज की एक बारात रोकी, फिर पुलिस ने किया ऐसा इंतजाम

0
89

उज्जैन
आज भी देश में जातीय भेदभाव मौजूद है जिसका ताजा उदाहरण उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम गड़ीभेसोला में देखने को मिला। यहां बलाई समाज के एक युवक की बारात निकाली जा रही थी कि सामान्य वर्ग के क्षेत्र में जब यह बारात पहुंची तो दबंगों ने उसे रोककर लौटा दिया। बाद में पुलिस के संरक्षण में बारात निकली। उज्जैन की तहसील खाचरोद के पास गडीभेसोला गांव में शनिवार रात्रि में बलाई समाज के शंभूलाल के बेटे राधाकिशन की वर निकासी हो रही थी जिसे कुछ सामान्य वर्ग के लोगो ने दबंगता दिखाते हुए रोक दिया। बलाई समाज की वर निकासी रोके जाने के कारण पूरे गांव का माहौल बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुची ओर भीम आर्मी और अखिल भारतीय बलाई महासंघ की सहायता से मामले को सुलझाने की कोशिश की। मामला सुलझता न देखकर थाना प्रभारी रविन्द्र यादव दल-बल के साथ पहुंचे और उन्होंने वर निकासी अपने संरक्षण में कराई।

रविवार को भी आनी थी एक बारात
दुसरे दिन रविवार को बलाई समाज की लड़की की बारात आनी थी जिसको लेकर भीम आर्मी और अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने पुलिस में शिकायत की। इस पर पुलिस ने बलाई समाज को आश्वास्त किया और पूरी सुरक्षा देने को कहा। इसके बाद बलाई समाज ने इस तरह की पुनर्रावृत्ति नहीं हो, इसका आग्रह किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here