प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायकों को मिलेगा 50 लाख तक बीमा कवर

0
100

नई दिल्ली

सरकार ने लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कोविड -19 ड्यूटी के दौरान बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। केंद्र सरकार अब इनके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर देगी। यह जानकारी केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है क‍ि देश की 13 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख से अधिक सहायिकाओं को 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा। कोरोना काल में आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों ने कोरोना ड्यूटी पर रहते हुए जोखिम भत्ता और बीमा कवर की अपनी मांग की थी। टीकाकरण अभियान को गति देने में आंगनबाड़ी कर्मियों की बड़ी भूमिका है।. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से संबंधित कर्तव्यों में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जो कोविड-19 जागरूकता और निगरानी अभियान और घर-घर राशन वितरण जैसी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें योजना के तहत कवर किया जाएगा।

 

अधिकारी ने कहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 11 मार्च, 2020 से शुरू हुई महामारी की पूरी अवधि के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये के बीमा कवर के तहत कवर किए गए हैं। पैकेज में कोविड-19 के कारण जीवन की हानि और कोविड ड्यूटी से संबंधित कर्तव्यों के दौरान आकस्मिक मृत्यु शामिल है। देश में करीब 13.29 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 11.79 लाख सहायिकाएं हैं। सूत्रों ने कहा, जिला प्रशासन को आंगनवाड़ी और एएनएम कार्यकर्ताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है जो कोविड -19 से संबंधित कार्यों और कर्तव्यों में शामिल हैं। राज्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। इसे लागू करना उन पर निर्भर है। केंद्र यह सुनिश्चित कर रहा है कि पैकेज के तहत राज्यों को सहायता दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here