कुपोषित बालिका रागिनी की नियमित देखभाल होने पर वजन में वृद्धि

0
84

उज्जैन
उज्जैन जिले के ग्राम पलदूना में तत्कालीन एसडीएम श्री योगेश भरसट  के मार्गदर्शन में गत वर्ष अगस्त माह को आजादी कुपोषण से अभियान शुरू किया गया था। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र पलदूना क्र-02 की कुपोषित बालिका रागिनी पिता बन्ने सिंह को पंचायत सचिव श्री पंकज पण्ड्या के संरक्षण में दिया गया था। कुपोषित बालिका रागिनी की नियमित देखभाल होने से उसके वजन में वृद्धि हुई है। पहले उसका वजन सात किलो 700 ग्राम था। नियमित उचित देखभाल, पौष्टिक आहार, दूध, फल आदि दिया गया एवं आयुष विभाग के सहयोग से मालिश हेतु तेल दिया गया था, जिससे नियमित मालिश भी की जा रही थी। इससे बालिका का वजन अब नौ किलो 600 ग्राम हो गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here