आरजीपीवी में विश्व वास्तुकला दिवस मनाया गया

0
116

भोपाल
स्कूल इफ आर्किटेक्चर विभाग  आरजीपीवी द्वारा विश्वविद्यालय में विश्व वास्तुकला दिवस और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावास दिवस मनाया गया इस वर्ष की थीम  एक कार्बन मुक्त दुनिया के लिए शहरी क्षेत्र में  तीव्र गति से कार्यवाही की  जाना है।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील कुमार ने की ,मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वास्तुकार श्री प्रशांत ख़िरवाडकर उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत विभाग के निदेशक प्रो सलीम अख्तर ने किया। इस अवसर पर आर्किटेक्चर विभाग द्वारा छात्रों हेतु कार्बन फ्री वर्ल्ड थीम पर पोस्टर मेकिंग,मूवी मेकिंग एव बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री प्रशांत ख़िरवाडकर ने कहा कि आर्किटेक्चर विचारशील प्रक्रिया से जुड़ा विषय है, इस विधा से जुड़ा व्यक्ति जितना प्रकृति के निकट रहेगा उसका निरंतर अवलोकन करेगा उसके कार्य मे उतनी ही विविधता दिखाई देगी,आज भारत मे दो हजार वर्ष पूर्व बनाए गए निर्माण के पुरातात्विक साक्ष्य उपलब्ध हैं, कई इससे भी अधिक पुराने हैं जो यह बताते हैं कि भारत इस क्षेत्र में कितना समृद्ध रहा है।आज तकनीकी का युग है किंतु युवा आर्किटेक्चर को इन रचनाओं को देखना और समझना चाहिए।
प्रो सुनील कुमार ने कहा कि आज एक सफल आर्किटेक्ट उसे माना जाना चाहिए जिसने पर्यावरण का सरंक्षण करने वाली एकोफ़्रेंडली डिज़ाइन बनाई हो और उसके अनुरूप निर्माण हुआ हो।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी पालीवाल एवं आभार प्रदर्शन प्रो सुमित विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here