लखनऊ
समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता आजम खान, बसपा विधायक मुख्तार अंसारी और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही मामले में इन आजम, मुख्तार और अतीक अहमद की कुंडली खंगालेगा। बता दें, तीनों नेता इस वक्त अलग-अलग जेलों में बंद हैं। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी इन तीनों नेताओं से जल्द पूछताछ करेगी।
सपा सांसद आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं तो वहीं अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। ईडी ने आजम, मुख्तार और अतीक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया था। अब ईडी को कोर्ट से इन तीनों नेताओं को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है। अब ईडी की टीम जल्द ही तीनों नेताओं से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की एक टीम सोमवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से पूछताछ कर सकती है।