आरसीबी की कप्तानी छोड़ते हुए इमोशनल हुए विराट कोहली 

0
943

 नई दिल्ली 
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले ही घोषणा कर दी थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन होगा। इसके अलावा विराट कह चुके हैं कि वह आईपीएल में जब तक खेलेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए ही खेलेंगे। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही विराट की कप्तानी में आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट ने कप्तानी और आरसीबी के साथ सबसे यादगार पलों के बारे में बात की है।

विराट ने इस वीडियो में कहा, 'ये मेरे लिए इमोशनल समय है, क्योंकि मैंने काफी लंबे समय तक फ्रेंचाइजी टीम की अगुवाई की है। मैंने अपना बेस्ट दिया टीम को खिताब जिताने में, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका, लेकिन जिंदगी ऐसी ही है। मुझे कोई शिकायत नहीं है, आरसीबी ने मुझे जो मौके दिए उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं टीम को वह सबकुछ दे सका, जो भी मेरे बस में था। आरसीबी के लिए कप्तान के तौर पर मैं जो भी कर सका उसके लिए मैं खुश हूं।'

आरसीबी के साथ सबसे यादगार पल को लेकर विराट ने कहा, 'जब आप बैठते हैं तो आप सोचते हैं उन मैचों के बारे में जिसमें हमने जबर्दस्त वापसी की। जिस मैचों में हमने मुश्किल हालात में वापसी की और जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई, खासकर बेंगलुरु में खेले गए मैच, जिनमें हमने जीत दर्ज की। कप्तान के तौर पर जब आप देखते हैं कि खिलाड़ियों में यह विश्वास है कि वह वापसी करेंगे और मैच जीतेंगे, यह सबसे शानदार अहसास है। मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मुझे हमारे फैन्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here