आज से पुरे सप्ताह बंद रहेंगे बैंक

0
77

भोपाल
 अगर बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्द निपटा लें, क्योंकि आज से लगातार 1 हफ्ते बैंक बंद रहने वाले है। वैसे पूरे अक्टूबर महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in October 2021) रहेंगे, इसके चलते चेकबुक, पासबुक और अकाउंट संबंधित कोई काम प्रभावित हो सकता है, हालांकि ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी।

दरअसल, हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक RBI,  बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday 2021) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है। इसके तहत आज 10 अक्टूबर 2021 से लगातार एक हफ्ते तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें शासकीय अवकाश के साथ शनिवार रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।इसके साथ ही महासप्तमी, महाअष्टमी और दशहरा की वजह से भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

इतने दिन बैंक बंद होने के चलते ATM में कैश की किल्लत हो सकती है।वही चेक वगैरह के काम भी प्रभावित हो सकते है।  हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन  (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की सेवाएं जारी रहेंगी। वही हर राज्य में अलग-अलग त्याहारों, मेलों या कि किसी विशेष समारोह के चलते उस राज्य में बैंकों में छुट्टियां रहती हैं।

Bank holidays 2021-

10 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद
13 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद
14 अक्टूबर दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
15 अक्टूबर दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद
16 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दशैन) गंगटोक में बैंक बंद
17 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 अक्टूबर कटी बिहू गुवाहाटी में बैंक बंद
19 अक्टूबर ईद ए मिलाद / ईद ए मिलादुन्नबी / मिलाद ए शरीफ / बारावफात अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद ए मिलाद अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
22 अक्टूबर ईद ए मिलाद उल नबी के बाद का शुक्रवार जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अक्टूबर विलय दिवस जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here