महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल, पड़ताल शुरू

0
118

उज्जैन
 ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महिला दर्शनार्थी के फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल हुआ है। मंदिर की गरिमा व धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाते इस वीडियो के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन जांच में जुट गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार महिला को नोटिस जारी किया जाएगा। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल दर्शन करने आई महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था। इसमें वह मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर नृत्य करती दिखाई दे रही है। पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नृत्य करने की पुष्टि होने पर धार्मिक मर्यादा के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया जाएगा।

चार नंबर गेट से आम भक्त, पांच से सशुल्क दर्शनार्थियों का प्रवेश, दर्शन व्यवस्था में बदलाव

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य के चलते दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार रविवार से सामान्य दर्शनार्थियों को चार नंबर गेट से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट तथा 100 रुपये के प्रोटोकाल दर्शन टिकटधारी भक्तों को पांच नंबर गेट से प्रवेश मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here