सितंबर में UPI के जरिए लोगों ने किया बड़ी संख्या में लेनदेन 

0
824

नई दिल्ली 
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के भुगतान प्लेटफॉर्म यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से सितंबर में 3.65 अरब ट्रांजेक्शन के जरिये 6.5 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं।
       
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ट्वीट कर बताया, “एनपीसीआई) के भुगतान प्लेटफॉर्म यूपीआई के  माध्यम से सितंबर में 3.65 अरब ट्रांजेक्शन के जरिये 6.5 लाख करोड़ रुपये  के लेनदेन हुए हैं। यह संख्या और मूल्य दोनों के संदर्भ में यपीआई का अबतक का उच्चतम स्तर है। यह लगातार तीसरा महीना है जब यूपीआई पर तीन अरब से अधिक लेनदेन हुए हैं। यह कोरोना महामारी के दौरान देश में डिजिटल भुगतान को व्यापक रूप से अपनाए जाने का संकेत है।”
 
उल्लेखनीय है कि महीने-दर-महीने के आधार पर यूपीआई के लेन-देन की संख्या में तीन प्रतिशत और लेनदेन के वैल्यू में 2.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, सालाना आधार पर लेनदेन की संख्या और वैल्यू दोनों दोगुने हो गए हैं। यूपीआई के जरिये इस वर्ष अगस्त में 6.39 लाख करोड़ रुपये के 3.55 अरब लेनदेन हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here